Punjab के Batala में Gangsters के साथ Police की मुठभेड़|Police Encounter In Batala Of Gurdaspur

2022-10-08 1

#Punjab #Gangsters #Encounter
पंजाब के बटाला के गांव कोटला बोझा सिंह में शनिवार सुबह से ही एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। गैंगस्टर और पुलिस ने एक दूसरे पर फायरिंग की है। एसएसपी बटाला सतिंदर सिंह खुद इस ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर गन्ने के खेतों में छिपा हुआ है और पुलिस ने पूरे गांव को सील करके गैंगस्टर की घेराबंदी की है।